आत्महत्या या रची गई कोई गहरी साजिश? जमशेदपुर के होटल में चतरा के कारोबारी का संदिग्ध हालात में शव बरामद…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के MGM थाना क्षेत्र स्थित होटल सन इंटरनेशनल के एक कमरे से चतरा जिले के जाने-माने कारोबारी और संवेदक सुबोध सिंह का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। वे चतरा शहर के नगवां मोहल्ला निवासी थे और मूल रूप से हंटरगंज प्रखंड के ढौलिया गांव के रहने वाले थे।
उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजन जमशेदपुर पहुंचे और पुलिस से मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि सुबोध सिंह दो अन्य लोगों और एक ड्राइवर के साथ चतरा से रांची गए थे। लेकिन किन परिस्थितियों में वे रांची से जमशेदपुर पहुंचे यह अभी स्पष्ट नहीं है।
परिजनों ने इस मौत के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि रांची में किसी से उनका विवाद हुआ था और फिर वे अचानक जमशेदपुर पहुंचे।
पुलिस ने मृतक के साथ होटल में ठहरे दोनों व्यक्तियों और ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस होटल स्टाफ और अन्य मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
फिलहाल शव को टीएमएच के शवगृह में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। थाना प्रभारी रामबाबू तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि जमशेदपुर आने का मकसद क्या था और वे होटल में किन हालात में ठहरे हुए थे।
इस घटना की सूचना मिलते ही चतरा जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकाला है लेकिन परिजनों द्वारा जताई गई साजिश की आशंका से मामले ने गंभीर रूप ले लिया है।