WhatsApp Image 2025 01 13 at 1.25.25 PM
|

चांडिल में स्टूडियो मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 13 at 1.25.25 PM 1

सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई को अपराधियों ने गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिलीप गोराई जैसे ही रोज की तरह अपना स्टूडियो खोलने पहुंचे, बाइक सवार अपराधियों ने घातक वारदात को अंजाम दिया और उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में दिलीप को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।