WhatsApp Image 2024 12 17 at 1.21.16 PM 1
|

Jamshedpur News : शहर में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई, 100 गज के दायरे में रोका गया व्यापार

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 17 at 1.21.16 PM

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व धालभूम की अमुमंडलाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने किया, जिसमें कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन भी शामिल रहे। अभियान के दौरान राजेन्द्र विद्यालय, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, दयानन्द पब्लिक स्कूल, और लोयोला स्कूल के पास स्थित दुकानों की जांच की गई।

WhatsApp Image 2024 12 17 at 1.21.17 PM

जांच दल ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करें। इसके अलावा, सभी दुकानों पर सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के पैकेटों की भी सघन जांच की गई, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, जब्त किए गए सिगरेट और तंबाकू उत्पादों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी के तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई, और स्पष्ट रूप से कहा गया कि स्कूलों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।