1000203579

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर बड़बिल के पास पथराव, यात्री दहशत में, एक कोच का शीशा टूटा…

खबर को शेयर करें
1000203579

Jamshedpur news: टाटानगर क्षेत्र में फिर पथराव की घटना। हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस पर मंगलवार रात बड़बिल स्टेशन के पास अज्ञात शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना रात 8 बजे के बाद की बताई जा रही है। पथराव में ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हमले से कोच में बैठे यात्रियों में अफरातफरी और दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन ड्यूटी पर मौजूद रेलवे कर्मचारी और सुरक्षा जवान मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त कोच की स्थिति देखने के बाद यात्रियों को दूसरी सीटों पर शिफ्ट किया गया।

इस मामले की जानकारी चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को दे दी गई है। वहीं rpf ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि rpf की लगातार जागरूकता अभियानों के बावजूद चक्रधरपुर मंडल के रेल मार्ग पर ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। टाटानगर क्षेत्र की कई ट्रेनों पर पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।