1000205963

झारखंड में छात्रवृत्ति और कोचिंग योजनाओं में तेजी लाएं: मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को दिए निर्देश…

खबर को शेयर करें
1000205963

Jharkhand:झारखंड के आदिवासी कार्य मंत्री चमरा लिंडा ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चल रही छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भेजने की व्यवस्था की जाए। इससे वे मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। साथ ही मरंड गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों का जल्द चयन करने को कहा गया।

इसके अलावा साइकिल योजना को भी तेजी से लागू करने का निर्देश दिया गया जिससे छात्रों को स्कूल जाने में सहूलियत हो सके।

मंत्री लिंडा ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को भी प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को कहा।

स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से 16 ग्रामीण कल्याण अस्पतालों के बेहतर संचालन के लिए जल्द कदम उठाने की बात कही ताकि दूरदराज़ इलाकों में रहने वाले लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

बैठक के अंत में मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी योजनाओं की नियमित और समयबद्ध समीक्षा करें और क्रियान्वयन की गति बढ़ाएं ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।