MGM हादसे को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु का प्रदर्शन, मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा और मृत्यु प्रमाण पत्र की माँग…

खबर को शेयर करें
1000195360

Jamshedpur news: जमशेदपुर के MGM अस्पताल में हुए हादसे के एक महीने बाद भी मृतकों के परिजनों को न तो मुआवज़ा मिला है और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु के नेतृत्व में डिमना के निवासियों ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तीन सूत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से MGM हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने, मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख मुआवज़ा देने और मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी करने की माँग की गई है। सौरभ विष्णु ने बताया कि अस्पताल के मेडिसिन बिल्डिंग के ठीक बगल में निर्माण कार्य चल रहा था जिसका ठेका हैदराबाद की कंपनी केएमवी प्रोजेक्ट को दिया गया था। सूत्रों के अनुसार इस खुदाई कार्य के कारण मेडिसिन बिल्डिंग की नींव क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसे केवल बांस-बल्लों के सहारे मरम्मत कर दिया गया था।

इसी कारण से छत का गिरना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है जिसकी निष्पक्ष जांच की माँग की जा रही है। सौरभ विष्णु ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले में साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

इस प्रदर्शन के माध्यम से सौरभ विष्णु और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे जन आंदोलन शुरू करेंगे।