सामाजिक कार्यकर्ता आमिर हसन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा झामुमो का दामन

टेल्को निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता आमिर हसन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की। आमिर हसन ने बताया कि झामुमो एक ऐसी पार्टी है जो हर धर्म का सम्मान करती है, और पार्टी के नेता जनता से सीधे जुड़ाव में विश्वास करते हैं। आमिर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में झारखंड ने काफी प्रगति की है, और इसी से प्रभावित होकर उन्होंने झामुमो परिवार का हिस्सा बनने का निर्णय लिया है। उन्होंने झामुमो को मजबूती प्रदान करने और 2024 में पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बब्बन राय, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, मो. सरफराज, शाहजहां दारा, जीतू सिंह, प्रकाश सहाय और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।