1000208153

जमशेदपुर के जुगसलाई में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल जब्त…

खबर को शेयर करें
1000208153

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मो. सलमान उर्फ फड्डुन के रूप में हुई है, जो पहले भी ऐसे मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गरीब नवाज कॉलोनी स्थित खरकई नदी के रेलवे ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही जुगसलाई पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और सलमान को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से 18 पुड़िया ब्राउन शुगर एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इन सामानों का इस्तेमाल नशे के कारोबार में किया जा रहा था।

इस संबंध में जुगसलाई थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल कुमार ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि सलमान लंबे समय से नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री में लिप्त है और वह पहले भी जेल जा चुका है।

पुलिस का मानना है कि आरोपी इलाके के युवाओं को नशे की लत लगाने की कोशिश कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में लोगों ने कुछ राहत महसूस की है हालांकि गरीब नवाज कॉलोनी और उसके आसपास नशे के कारोबार की गतिविधियां पहले से चर्चा में रही हैं।

फिलहाल पुलिस सलमान से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा है कि बहुत जल्द इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और इलाके में लगातार छापेमारी जारी है।