1000207514

सीजफायर के बीच इज़राइल में फिर बजे सायरन, ईरान ने किया हमला—IDF का दावा…

खबर को शेयर करें
1000207514

Azad Reporter desk: ईरान और इज़राइल के बीच तनाव अब भी बना हुआ है। आज 12वें दिन अमेरिका ने दोनों देशों के बीच “पूर्ण और समग्र” सीजफायर की घोषणा की। लेकिन ईरान ने इस घोषणा को मानने से इनकार कर दिया है।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि ईरान को तनाव बढ़ाने में कोई रुचि नहीं है बशर्ते इज़राइल अपने सैन्य अभियान रोक दे। उन्होंने साफ किया कि ईरान ने कभी हमला शुरू नहीं किया बल्कि प्रतिक्रिया दी है।

अराघची ने यह भी कहा कि अगर इज़राइल तेहरान समयानुसार सुबह 4 बजे से पहले सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई बंद कर देता है तो ईरान की ओर से कोई और प्रतिक्रिया नहीं दी जाएगी।

इसी बीच इज़राइल में फिर से सायरन बजने की खबरें सामने आई हैं जिससे यह संकेत मिलता है कि जमीनी हालात अब भी पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं।