1000212735

हजारीबाग में श्री ज्वेलर्स फायरिंग कांड का खुलासा, उत्तम यादव गिरोह के 9 अपराधी हुए गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000212735

Jharkhand: 22 जून को महावीर स्थान स्थित श्री ज्वेलर्स शोरूम में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी उत्तम यादव गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एसआईटी का गठन कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर भी शामिल है जिसने श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग की थी। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें 9mm पिस्टल, 7.65 पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, गमछा, पल्सर बाइक और ग्रैंड विटारा कार शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर (24), पत्थलगड़ा, चतरा
मनीष यादव (20), बेलवाड़ी, चतरा
मुकेश कुमार सोनी (22), बाजार टंड, चतरा
राहुल कुमार वर्मा (21), इचाक गिद्धौर, चतरा
शुभम अग्रवाल (19), केसरी चौक, चतरा
गोलू कुमार (21), इचाक गिद्धौर, चतरा
रवि रोशन (23), सतरा, चतरा
नीतीश कुमार, बरकट्ठा, हजारीबाग
बादल कुमार सिंह, सोहर, चौपारण, हजारीबाग

इन सभी की उम्र 25 साल से कम है जिससे साफ है कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था।

पुलिस ने कार्मेल स्कूल मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की। जैसे ही संदिग्ध वाहनों को रोका गया, आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो बाइक सवार और कार सवार पांच युवकों को पकड़ लिया। बाद में दो और अपराधियों को रांची के करमटोली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों को हथियारों के साथ हजारीबाग समाहरणालय से जिला परिषद चौक तक सरेआम परेड कराई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि हजारीबाग में अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गैंगवार जैसी मानसिकता वालों की जगह सिर्फ जेल में है।

यह कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।