आरआईटी में दुकानदार ने की आत्महत्या, पत्नी की बीमारी और कर्ज ने ली जान…

खबर को शेयर करें
1000203112

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने अपनी ही दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 51 वर्षीय जयप्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। यह दुखद घटना आरआईटी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब दुकान के अंदर से खून निकलता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर तुड़वाया तो अंदर जयप्रकाश शर्मा का शव फंदे से लटका मिला। शव से खून और पानी निकल रहा था जिससे आशंका जताई जा रही है कि आत्महत्या दो दिन पहले की गई थी।

परिजनों के अनुसार जयप्रकाश की पत्नी गंभीर रूप से बीमार है और उसका इलाज रांची में चल रहा है। दो दिन पहले वह इलाज के लिए रांची गई थी। इसी दौरान जयप्रकाश ने यह कदम उठा लिया। जानकारी मिली है कि पत्नी की बीमारी और घरेलू खर्चों के कारण जयप्रकाश काफी कर्ज में डूब चुके थे और इसी तनाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आत्महत्या के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।