देवरिया में हैरान कर देने वाला मामला!! बकरीद के दिन बकरे की नहीं खुद की दे दी कुर्बानी?? जानें पूरा मामला…

खबर को शेयर करें
1000196764

Azad Reporter desk: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बकरीद के दिन एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाले 60 वर्षीय ईसमुहम्मद अंसारी ने बकरे की जगह खुद की गर्दन काटकर जान दे दी। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है।

ईसमुहम्मद ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि “इंसान बकरे को बेटे की तरह पालता है फिर उसकी कुर्बानी दे देता है जबकि वह भी एक जीव है। मैं अपनी कुर्बानी अल्लाह और रसूल के नाम पर दे रहा हूं।”

उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी कब्र बकरे के खूंटे के पास बनाई जाए।घटना के समय ईसमुहम्मद अपने घर की झोपड़ी में धूपबत्ती जलाकर तंत्र-मंत्र कर रहे थे। अचानक उनकी गर्दन से खून बहने लगा। पास में भुजाली (तेज धार वाला औजार) पड़ी थी। उनकी पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि उन्हें किसी भूत-प्रेत का साया परेशान करता था और वे हाल ही में आजमगढ़ की एक दरगाह से लौटे थे।

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि यह उनकी अपनी मर्जी से की गई आत्महत्या है किसी ने उन्हें मारा नहीं है।पुलिस ने ईसमुहम्मद को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर रेफर किया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एडिशनल SP अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लगता है फिर भी जांच के सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है।ईसमुहम्मद के परिवार में पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं।

गांव वालों के अनुसार वे शांत स्वभाव के और धार्मिक व्यक्ति थे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और बकरीद का त्योहार शोक में बदल गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।