सीतारामडेरा थाना प्रभारी पर प्लॉट कब्जे का गंभीर आरोप, पीड़ित ने SSP से की शिकायत…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक नया मामला सामने आया है। हनुमान नगर स्थित प्लॉट संख्या 133 को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिकायतकर्ता रिंकू सिंह ने पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिंकू सिंह का आरोप है कि उनकी जमीन पर बलदेव भुईया नामक व्यक्ति और सीतारामडेरा थाना प्रभारी की मिलीभगत से अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त जमीन पर अनधिकृत निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने इस मामले की कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते अब उन्होंने सीधे SSP से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल वरीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की उम्मीद की जा रही है।