1000203483 1

जमशेदपुर की जेलों की सुरक्षा होगी और मजबूत : लगाए जाएंगे 4G-5G जैमर, CCTV से होगी निगरानी, वाकी टॉकी से लैस होंगे सुरक्षाकर्मी…

खबर को शेयर करें
1000203483 1

Jamshedpur news: जमशेदपुर की घाघीडीह, साकची और घाटशिला जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त और चाक-चौबंद बनाया जाएगा। इस संबंध में DC कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में जेल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल, सेल, वॉच टावर, पेयजल आपूर्ति और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। DC ने निर्देश दिया कि सभी जेल, उप-जेल, बाल सुधार गृह, कैदी वार्ड और कोर्ट हाजत का औचक निरीक्षण और रेड नियमित रूप से किया जाए।

जेल परिसरों के आस-पास अनाधिकृत रूप से अड्डाबाजी या अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जेल परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

सुरक्षा के लिहाज से सभी जेलों में 4जी और 5जी जैमर लगाए जाएंगे सुरक्षाकर्मियों को वॉकी-टॉकी मुहैया कराई जाएगी वॉच टावरों में पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

इसके अलावा घाघीडीह कारा में पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए पीएचइडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं। कैदियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने की योजना पर भी विचार किया गया।