जमशेदपुर में भारी बारिश की चेतावनी पर स्कूल बंद, पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में 20 जून को अवकाश…

Jamshedpur news: मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों में पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। संभावित जलजमाव और नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने कदम उठाए हैं।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के अंतर्गत एक आदेश जारी करते हुए जिले के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी सरकारी, निजी, अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में शुक्रवार 20 जून को अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रहेगी और शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।