बार-बार लुट रहा स्कूल! जमशेदपुर के मिडिल स्कूल से फिर चोरी, पंखे-बुलब समेत कई सामान गायब…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू सरना मिडिल स्कूल में एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है। बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे जब स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ठाकुर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्कूल का मेन गेट खुला हुआ है। अंदर जाकर पता चला कि कक्षा 8 से छत पर लगे पंखे गायब हैं।
जांच में पता चला कि चोर स्कूल से पांच सीलिंग फैन, दो बल्ब और एक दीवार घड़ी चुरा ले गए हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आई जांच की वीडियो रिकॉर्डिंग की और वापस लौट गई।
प्रिंसिपल ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों में स्कूल में कई बार चोरी हो चुकी है। कुछ दिन पहले कक्षा 1 और 2 से भी पंखे चोरी हुए थे। इस महीने में अब तक सात पंखे चोरी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हर बार पुलिस को खबर दी जाती है लेकिन आज तक न कोई गिरफ्तारी हुई और न ही चोरी का सामान मिला।
प्रिंसिपल मुकेश ठाकुर ने बताया कि 2017 में उनकी नियुक्ति के बाद से अब तक कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोर कभी खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसते हैं तो कभी खुले दरवाजे से सामान ले जाते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले तो स्कूल की पूरी वायरिंग भी चुरा ली गई थी जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी।
स्थानीय ग्रामीण कंचन दत्ता ने बताया कि स्कूल के आसपास अक्सर नशे की हालत में युवक दिखाई देते हैं। ये लोग गांजा और शराब पीते हैं। लोगों को शक है कि इन्हीं नशेड़ी युवकों की वजह से चोरी हो रही है।