Jamshedpur News : क्रीसेंट हाई स्कूल में स्कॉलरशिप एग्जाम संपन्न, मेघावी बच्चों को पढ़ाई में दी जाएगी छूट
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानगो के आजादनगर स्थित क्रिसेंट हाई स्कूल में वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस छात्रवृत्ति के माध्यम से स्कूल प्रबंधक द्वारा मेधावी छात्रों को 25% मासिक फीस में छूट दी जाएगी, जो उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

18 जनवरी को सम्पन्न हुई इस परीक्षा में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के इस प्रयास से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ भविष्य में और भी योजनाएं लाने की प्रतिबद्धता जताई गई है ताकि वे आगे चलकर समाज में अपने उत्कृष्ट योगदान दे सकें।