IMG 20250405 WA0052
|

जुगसलाई थाना के नये थानेदार बनें संजय कुमार दास…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: इंस्पेक्टर संजय कुमार दास को जुगसलाई का नया थानेदार बनाया गया है. संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. संजय कुमार दास इससे पहले साकची थाने में अपनी सेवा दे चुके हैं और फिलहाल पुलिस लाइन में कार्यरत थे. उन्हें शहर के कई महत्वपूर्ण मामलों में जिम्मेदारियां दी गई थीं. बता दें कि जुगसलाई के थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को आज ही सस्पेंड कर दिया गया है. एक फौजी के साथ मारपीट करने और उन्हें जेल भेजने के मामले में दोषी पाये जाने पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास को सस्पेंड किया गया.

जोनल आईजी अखिलेश झा के जांच रिपोर्ट के बाद DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जमशेदपुर पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने यह कार्रवाई की थी.यहां याद दिला दें कि जमशेदपुर के जुगसलाई थानेदार इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास के अलावा सात और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निलंबित किया गया है. थानेदार के अलावा सस्पेंड होने वालों में SI तपेश्वर बैठा, शैलेंद्र नायक, मंटु कुमार, दीपक महतो, कुमार सुमित, सिपाही शैलेश कुमार और शंकर कुमार शामिल हैं.