रिम्स-2 निर्माण पर बवाल : किसानों ने सड़क पर खेती कर जताया विरोध, मुआवज़ा और संवाद की मांग…

Jharkhand: राजधानी रांची के कांके के नगड़ी इलाके में बनने वाले रिम्स-2 अस्पताल के निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और आदिवासी किसानों में गहरी नाराजगी है। प्रस्तावित जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर ही खेती कर अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया।
किसानों का कहना है कि जिस जमीन पर रिम्स-2 बनाया जा रहा है वह पूरी तरह कृषि योग्य भूमि है और उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। बिना किसी पूर्व सूचना और मुआवजे के जमीन की घेराबंदी शुरू कर दी गई है जिससे उनका रोज़गार छिनने का खतरा पैदा हो गया है।
प्रदर्शन के दौरान किसान कुदाल और हल लेकर सड़क पर पहुंचे और वहीं खेत की तरह मिट्टी खोदकर बोआई करने लगे। उनका कहना है कि सरकार ने न तो उनसे कोई संवाद किया और न ही कोई उचित प्रक्रिया अपनाई। उल्टा अब उन्हें अपने ही खेतों में जाने से भी रोका जा रहा है जो पूरी तरह अनुचित है।
पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने स्पष्ट कहा कि वे अपना हक नहीं छोड़ेंगे और आखिरी दम तक संघर्ष करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है “हमारी जमीन ही हमारी जीवनरेखा है। अगर इसे छीन लिया गया तो हम क्या खाएंगे कहां जाएंगे?”
ग्रामीणों ने सरकार से संवाद की मांग करते हुए कहा कि विकास के नाम पर आदिवासियों के अधिकारों को कुचला नहीं जाना चाहिए।