परसुडीह में पिस्टल के बल पर लूट, दो बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई स्कूटी और सामान बरामद…

खबर को शेयर करें
1000197548

Jamshedpur news: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। बाइक से जा रहे अनूप कुमार मंडल को स्कूटी सवार दो अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर रोका और लूटपाट की। बदमाशों ने अनूप से ₹1200 नकद, मोटरसाइकिल की चाबी, पर्स सहित आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए।

घटना की जानकारी मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस सक्रिय हो गई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान दो संदिग्धों की पहचान हुई जिन्हें सोमवार को बागबेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित मछुआ उर्फ रोहित नायक और भारत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रोहित मछुआ पर पहले से बागबेड़ा थाना में दो और सीतारामडेरा थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है जबकि भारत सिंह पर आदित्यपुर थाना में एक मामला दर्ज है।

पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पास से लूट में प्रयुक्त स्कूटी और कुछ लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है।