1000208300

सरायकेला में सड़क हादसा: डीजल टैंकर ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत…

खबर को शेयर करें
1000208300

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के ईंचागढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा चुनचूडिया पेट्रोल पंप और झावड़ा मोड़ के बीच हुआ जहां एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया।

मृतक की पहचान पवन कुमार मंडल के रूप में हुई है जो रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के जामुदाग गांव के रहने वाले थे। वे गम्हरिया स्थित इंडो डेनिश टूल रूम में चालक के तौर पर काम करते थे और सुबह अपने कार्यालय जा रहे थे।

इसी दौरान एक तेज रफ्तार पेट्रोल-डीजल टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस दुखद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। खबर मिलते ही परिवार में मातम का माहौल है।