Jamshedpur News : कपाली में भीषण सड़क दुर्घटना, गाड़ी चला रहे युवक की मौ,त
आज सुबह कपाली ओपी अंतर्गत तमोलिया जिया गार्डन रोड पर एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय निजाम खान, जो कि गौसनगर कपाली निवासी था, अपनी जान गंवा बैठा। जानकारी के अनुसार, निजाम खान गाड़ी चला रहा था, जब गाड़ी अनबैलेंस हो गई और पलटने के कारण हादसा हुआ। बता दें की निजाम खान पेशे से कारीगर था जो फॉल सीलिंग का टेंडर लेकर काम करता था और इसका ऑफिस ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 ज़ाकिर नगर कब्रिस्तान के सामने था यह फॉल सीलिंग का काम करता था और लेबर से करवाता था। इस दुर्घटना में गाड़ी चला रहे युवक को सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं, जिससे रक्तस्राव हुआ। गाड़ी में सवार अन्य लोग भी घायल हुए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए रवाना किया गया। इस दुर्घटना की सुचना तुरंत थाना को सूचना दी गई, और हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी।