स्वर्णरेखा का बढ़ता जलस्तर बना संकट, घाटशिला में आफत बनी बारिश, घरों-दुकानों में घुसा पानी, लोग परेशान…

Jamshedpur news: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। घाटशिला अनुमंडल में शनिवार शाम से शुरू हुई मूसलधार बारिश रविवार तक जारी रही जिससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में पानी भर गया है।
सबसे ज्यादा परेशानी घाटशिला की बिहारी कॉलोनी में देखी गई जहां घरों में दो से तीन फीट तक पानी घुस गया है। कई घर घुटनों तक पानी में डूबे हुए हैं। लोगों के खाने-पीने का सामान भीगकर खराब हो चुका है। फूलडुंगरी क्षेत्र में वन विभाग का कार्यालय आसपास की दुकानें और घर भी जलमग्न हो गए हैं जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों में रखा सामान भी पानी में डूब गया है।
स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे नदी किनारे बसे घरों पर डूबने का खतरा मंडराने लगा है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
गुड़ाबांदा क्षेत्र के बनमकड़ी गांव में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। यहां स्थित अस्पताल में पानी भर जाने के कारण न तो मरीज अंदर जा पा रहे हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी। मुड़ाकाटी पंचायत के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। गांव के बीचोंबीच स्थित हरेराम सिंह के घर के चारों ओर पानी भर गया है। लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं।
बारिश के चलते नदियां और नाले भी उफान पर हैं और स्थिति और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन से लोगों ने जल्द राहत और मदद की गुहार लगाई है।