security personnel manage the crowd during the annual rath yatra festival at the jagannath temple in puri odisha

रथ यात्रा बना संकट यात्रा! पुरी रथ यात्रा में मची अफरा-तफरी, 600 से अधिक श्रद्धालु घायल,अस्पताल में भर्ती…

खबर को शेयर करें
security personnel manage the crowd during the annual rath yatra festival at the jagannath temple in puri odisha

Azad Reporter desk: 2025 की पुरी रथ यात्रा के दौरान एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। शुक्रवार को रथ यात्रा में भारी भीड़ और उमस के कारण 600 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए या बीमार पड़ गए जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकतर लोगों को पुरी मेडिकल कॉलेज और पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया।

1000209666

जानकारी के अनुसार भगवान रथ को एक तीखे मोड़ से ले जाने में समय लगा जिससे रथ यात्रा की गति धीमी हो गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती रही और गर्मी व उमस के कारण कई लोग बेहोश हो गए। देरी और धक्का-मुक्की की वजह से कई लोग घायल भी हुए।

1000209663 1

ओडिशा सरकार के मंत्री मुकेश महालिंग ने बताया कि भारी उमस और भीड़ की वजह से कुछ लोग बेहोश हुए लेकिन बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को अस्पताल पहुंचाया। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं, ग्लूकोज और पानी की व्यवस्था की जा रही है।

1000209670

सूत्रों के अनुसार इस वर्ष रथ यात्रा में उम्मीद से कहीं अधिक श्रद्धालु पुरी पहुंचे जिससे प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती बन गया। अधिकारी अब स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं।