रांची को जाम से मिलेगी राहत! 3 जुलाई को होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, 30 मिनट का सफर अब सिर्फ 5 मिनट में…

Jharkhand: राजधानी रांची के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पूरी तरह तैयार हो चुका है। 3 जुलाई को सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री का रोड शो भी आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
2.75 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड कॉरिडोर करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें 101 पिलर और 200 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं। इस कॉरिडोर के शुरू होने के बाद लोगों को 30 मिनट की दूरी सिर्फ 5 मिनट में तय करने का मौका मिलेगा।
हर घंटे 3000 से ज्यादा वाहन इस कॉरिडोर से गुजर सकेंगे जिससे शहर के ट्रैफिक दबाव में काफी कमी आएगी।
मांडर, रातू, बेड़ो और नगड़ी जैसे क्षेत्रों से रांची आने-जाने वालों को खासतौर पर बड़ी राहत मिलेगी। यह रोड पहले ट्रैफिक दबाव और घनी आबादी के कारण अक्सर जाम से जूझता था।
रातू रोड, पंडरा, रवि स्टील, आईटीआई रोड और बजारा रूट के वाहन अब इस एलिवेटेड रोड के ऊपर से गुजरेंगे। इससे नीचे से गुजरने वाले स्थानीय लोग बिना ट्रैफिक के आराम से सफर कर सकेंगे।
उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल ओटीसी ग्राउंड में टेंट लगाना शुरू हो गया है। सड़क किनारे बचे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है और पौधारोपण का काम भी तेजी से चल रहा है।