जमशेदपुर के USIL कॉलोनी में तीसरी बार घुसा बारिश का पानी, 25 घरों में दो फीट तक जलभराव, लाखों का सामान बर्बाद…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जादूगोड़ा स्थित यूरेनियम प्रोजेक्ट की यूसिल कॉलोनी में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचा दी है। बीती रात से हो रही लगातार बारिश के कारण गुरा नदी का जलस्तर बढ़ गया और गालूडीह बराज का फाटक बंद होने से पानी का बहाव कॉलोनी की ओर मुड़ गया।
इससे बी और सी टाइप के कुल 25 क्वॉटरों में दो फीट तक पानी घुस गया जिससे वहां रहने वाले कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जैसे-तैसे खुद ही अपने सामान और परिवार को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने पर कॉलोनीवासियों ने नाराज़गी जताई। पूर्व मजदूर नेता राजकुमार भक्त ने बताया कि पहले ऐसे हालात में कंपनी की रेस्क्यू टीम और बड़े ट्रक मदद के लिए भेजे जाते थे लेकिन इस बार यूसिल प्रशासन ने पूरी तरह से हाथ खड़े कर दिए।
जलभराव के कारण कई परिवारों का कीमती घरेलू सामान पानी में डूब गया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि करीब 30 साल पहले भी ऐसी स्थिति बनने पर तत्कालीन यूसिल अध्यक्ष जेएल भसीन ने नदी किनारे व निचले इलाकों में क्वॉटर आवंटन पर रोक लगा दी थी। लेकिन बाद में कंपनी प्रबंधन ने फिर से इन डूब क्षेत्रों में क्वॉटर आवंटित कर दिए जिससे आज कर्मचारी बार-बार इसी तरह की विपत्तियों से जूझने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोग अब कंपनी से ठोस समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।