चाकुलिया में बारिश का कहर : कालियाम पंचायत के गांवों में घुसा पानी, पुल-पुलिया डूबे, संपर्क व्यवस्था ठप…

Jamshedpur news: विगत दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत में तबाही मचा दी है। पंचायत के कई गांवों में बारिश का पानी घरों और सड़कों में घुस गया है जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। कई स्थानों पर पुल और पुलिया डूब जाने से संपर्क मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है।
गांव आखुआपाड़ा के दक्खिन बेसरा और सालखन बेसरा में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों में पानी घुस गया, जिससे घर में रखा धान, चावल और अन्य जरूरी सामान भीग कर नष्ट हो गए हैं। सानडांगरी गांव के दो लोगों के घर भी बारिश की चपेट में आ गए हैं।
गोहालडांगरा-कालाझरिया के बीच बन रही पुलिया के पास बना डायवर्सन पूरी तरह डूब गया है वहीं धाधिका में निर्माणाधीन पुलिया के पास बने डायवर्सन पर करीब 6 फीट पानी बह रहा है। इससे पूरे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। हालात ऐसे हैं कि कालियाम पंचायत से सोनहातु पंचायत का संपर्क भी पूरी तरह से कट गया है।
कालियाम पंचायत के मुखिया दासो हेम्ब्रम ने बताया कि बारिश से कई घर बर्बाद हो गए हैं और ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत राहत कार्य शुरू करने और प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने की मांग की है।
पंचायत क्षेत्र के लोग फिलहाल परेशानियों से घिरे हुए हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनकी मदद के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप की सख्त जरूरत है।
प्रभावित क्षेत्र के लोग बारिश और जलभराव से सतर्क रहें सुरक्षित स्थान पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।