चाकुलिया में रेलवे अंडरपास बना खतरे का रास्ता, पानी में तैर रहे जहरीले सांप, लोगों को आने-जाने में परेशानी…

Jharkhand: चाकुलिया प्रखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। खासकर मुटूरखाम के पास कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के अंडरपास में भारी जलजमाव हो गया है। पानी भरने के कारण अब वहां जहरीले सांप भी तैरते देखे जा रहे हैं जिससे राहगीरों की चिंता और बढ़ गई है।
इस अंडरपास से कालियाम पंचायत के कई गांवों के ग्रामीण और छात्र रोज़ाना गुजरते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर जाने वाले ग्रामीणों को अब इस रास्ते से होकर जाना बेहद मुश्किल हो गया है। अंडरपास में भरे पानी में सांपों का तैरना लोगों के लिए खतरे का कारण बन गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास में जल निकासी के लिए जो नाला बना था वह जाम हो चुका है इसी वजह से पानी निकास नहीं हो पा रहा है और अंडरपास में पानी भर गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था की जाए और अंडरपास को सुरक्षित बनाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और कोई बड़ा हादसा न हो।