WhatsApp Image 2025 01 10 at 5.13.36 PM 2
|

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना पर सोनारी में छापामारी, नशीली दवाइयों और शराब के साथ एक गिरफ्तार

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 10 at 5.13.36 PM 1

जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर 10 जनवरी 2025 को सोनारी थाना क्षेत्र के खुटाडीह कुओं साल इलाके में छापामारी की गई। इस अभियान में पुलिस ने मोनी बोरकर उर्फ गौतम बोरकर के किराये के घर से बड़ी मात्रा में नशीली वस्तुओं और अन्य सामानों को जब्त किया। बरामदगी में WINCEREX कफ सिरप के 107 पीस, ONEREX कफ सिरप के 29 पीस (कुल 136 पीस), लगभग 23 लीटर देसी महुआ शराब और दो मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन कफ सिरप का उपयोग नशा करने के लिए किया जाता है।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 5.13.36 PM 1 1

छापामारी के दौरान मोनी बोरकर को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ सोनारी थाना में कांड संख्या 06/2025, धारा 274/275 बीएनएस, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट और 47ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई में शामिल अधिकारियों में डीएसपी निरंजन तिवारी, थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, अमित कुमार चौधरी, धनंजय कुमार सिंह, उमेश सिंह, और अनमोल कुमार झा शामिल थे। इस छापामारी को क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे अवैध कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।