IMG 20240914 WA0166
|

जमशेदपुर में 16वां मोतहदा जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी पूरी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से की गई अपील

खबर को शेयर करें
IMG 20240914 WA0164

पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम के विलादत के मौके पर ईद मिलादुन नबी के अवसर पर 16 सितंबर 2024, सोमवार को आयोजित होने वाले 16वें मोतहदा जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी पूरी कर ली गई है। जुलूस की सफलता और अनुशासन बनाए रखने के लिए तंजीम अहले सुन्नत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस साल का जुलूस भव्य और शानदार होगा, जिसमें इस्लाम की शिक्षा और देशभक्ति का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

IMG 20240914 WA0165

प्रेस वार्ता में तंजीम अहले सुन्नत जमात के उलेमा-ए-कराम ने जानकारी दी कि मस्जिदों और मदरसों में नबी की शान में बैनर और सजावट की गई है। जनसाधारण से अपील की गई है कि वे जुलूस में शामिल हों और तोहफे, तथा शिक्षा से जुड़ी सामग्री भी वितरित करें। जुलूस का नेतृत्व उलेमा-ए-कराम करेंगे और 500 से अधिक वोलेंटियर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग करेंगे। एम्बुलेंस और आवश्यक गाड़ियों के लिए रास्ता सुनिश्चित किया जाएगा, और जुलूस में डीजे साउंड सिस्टम और गैर-शरई प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है।

IMG 20240914 WA0163

तंजीम अहले सुन्नत जमात के दिशा-निर्देश:

  1. 500 से अधिक वोलेंटियर जुलूस और यातायात व्यवस्था में सहायता करेंगे।
  2. जुलूस में बाइक और छोटी गाड़ियां पीछे रहेंगी।
  3. उलेमा-ए-कराम सबसे आगे रहेंगे, उसके पीछे जनता होगी।
  4. मानगो गांधी मैदान के पास वैरियर लगाया जाएगा।
  5. अस्पतालों के मरीजों के लिए दुआ की जाएगी।
  6. जुलूस में साउंड सिस्टम न लाने की अपील की गई है।
  7. गाड़ियों की पार्किंग बीएमसी ग्राउंड परिसर में होगी।
  8. छोटी गाड़ियां जुलूस समाप्ति के बाद पहले से तय रास्ते से जाएंगी।
  9. जुलूस सुबह 8:30 बजे मानगो गांधी मैदान से शुरू होगा।
  10. विभिन्न क्षेत्रों के जुलूस धतकीडीह पहुंचेंगे।
  11. धतकीडीह की मक्का मस्जिद में जोहर की दो नमाज की जमातें होंगी।
  12. मुस्लिम समाज को अपने कारोबार बंद रखने और खुशियों का इजहार करने की अपील की गई है।
  13. जुलूस में शामिल होने वाले मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों को पैदल आवाम के पीछे रखना सुनिश्चित करें, और स्टंट न करें।
  14. मानगो गांधी मैदान में पीने का पानी और आम बागान मैदान, धतकीडीह समुदायिक मैदान में लंगर की व्यवस्था की जाएगी।