पैसे प्रीमियम के लेकिन सुविधा है बिल्कुल जीरो! वंदे भारत की छत से टपक रहा है पानी, परेशान यात्री ने रेलवे से मांगा पूरा रिफंड…

Azad Reporter desk: वंदे भारत एक्सप्रेस को देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन माना जाता है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इसकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक पैसेंजर को AC कोच की छत से टपकते पानी से बचने के लिए अपनी सीट के किनारे छिपते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर @MishraDarshil नाम के यूजर ने दो वीडियो शेयर कर उजागर किया। उन्होंने लिखा कि वंदे भारत जैसी महंगी ट्रेन में AC ने काम करना बंद कर दिया और ऊपर से पानी भी टपकने लगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यूजर ने रेल मंत्रालय से इस असुविधाजनक अनुभव के लिए पूरा रिफंड मांगा है और साथ ही रेलवे से सख्त कार्रवाई की अपील भी की है।

वीडियो वायरल होने के बाद अन्य यूजर्स ने भी कमेंट्स में अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और कहा कि इस तरह की प्रीमियम ट्रेनों की क्वालिटी और मेंटेनेंस पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए।
रेलवे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यात्री की परेशानी पर खेद जताया और बताया कि मामले को संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अब लोग पूछ रहे हैं कि क्या सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद ही सिस्टम जागता है?