IMG 20250312 WA0024
|

होली और रमजान के त्योहार पर पुलिस की विशेष तैयारी, एसएसपी ने दिये निर्देश…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के साकची थाना में बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला एसएसपी ने ट्रैफिक जवान, शक्ति जवान, बाइक पेट्रोलिंग, पीसीआर पुलिस कर्मियों को रेडियम जैकेट वितरित किए। एसएसपी ने बताया कि यह जैकेट जवानों की पहचान के लिए दिए गए हैं, जो देर रात तक काम करते हैं। जैकेट में रेडियम लगा हुआ है ताकि दूर से ही जवानों को देखा जा सके।होली और रमजान के त्योहार को देखते हुए एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि होली के दिन अगर कोई रंग लगवाने से मना करता है, तो उन्हें जबरन रंग न लगाएं।

इसके अलावा, ऐसे गाने न बजाएं जो किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करें।एसएसपी ने यह भी कहा कि जो लोग शहर के आपसी भाईचारा और सौहार्द को बिगाड़ने का काम करेंगे, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपने काम को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से करें।इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली और रमजान के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए हमें सभी को साथ में मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि हमें अपने काम को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से करना होगा और लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।इस कार्यक्रम में एसएसपी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।