जमशेदपुर के फ्लैट्स में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, 7 चोरों को भेजा गया जेल…
Jamshedpur news: पिछले कुछ महीनो से जमशेदपुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैखासकर चोर फ्लैट्स को निशाना बना रहे हैअब जमशेदपुर पुलिस को इन चोरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। जमशेदपुर पुलिस ने फ्लैट्स में चोरी करने वाले गिरोह के 6 चोर समेत एक सोनार को गिरफ्तार किया है।
दरासल गोविंदपुर थाना प्रभारी को दिनांक 15-16 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि 6 लोग टेम्पो से उतरकर गर्म पत्थर घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के सामने एकत्रित हुए हैं। ये लोग अनजान और संदिग्ध लग रहे थे और कुछ लोहे के सामान लिए हुए थे, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गर्म पत्थर घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के पास एकत्रित हुए 6 व्यक्तियों को डकैती की योजना बनाते हुए देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और लोहे के औजारों के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में तारा सिंह चौहान (लोकनाथ बस्ती पुरी, ओडिशा), राहुल चौहान (लोकनाथ बस्ती, ओडिशा), अजय चौहान (सहडोल, मध्य प्रदेश), आशीष चौहान (सहडोल, मध्य प्रदेश), बाबु गोंडिया (कटनी, मध्य प्रदेश), और संदीप सोलंकी (औरंगाबाद, महाराष्ट्र) शामिल हैं।इन आरोपियों ने हाल ही में फ्लैटों में ताला तोड़कर चोरी करने की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
उनकी स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का गहना-जेवर खरीदने वाले एक सोनार अजय कुमार बर्मन (गुरुद्वारा रोड मानगो, जमशेदपुर) को भी चोरी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लगभग 99 ग्राम वजन के स्वर्ण आभूषण बरामद किए हैं।