जमशेदपुर में स्कूली बच्चे का अपहरण कर उसके मोबाइल और पैसे छीनने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना अन्तर्गत जुबली पार्क के पास एक बड़ी आपराधिक घटना की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसमें 6-7 अज्ञात अपराधियों ने स्कूल के एक छात्र को मारपीट कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसका अपहरण कर लिया।
और फिर उसे आदित्यपुर पुल पार ले जाकर उससे मोबाइल और पैसे छीन लिए गए, और उससे फोन पे पर पैसे ट्रांसफर भी करवाए गए थे।हालांकि घटना के बाद अपराधियों ने उस लड़के को छोड़ दिया थाइसी क्रम में बिष्टुपुर थाने में तीन अलग-अलग कांडों के तहत मामले दर्ज किए गए।

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी टीम की सहायता से 8 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें विशाल कुमार, गोलू कुमार, आदित्य राज, पंकज कुमार, रवि कुमार समेत तीन नाबालिग शामिल है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई 2 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की गई, साथ ही अपराधियों से 7 चोरी के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और साथ ही इस कांड में और भी अपराधियों की संलिप्तता पर भी छानबीन की जा रही है।