PM Awas Yojana Gramin Registration शुरू: कच्चे घर वालों को मिलेगा पक्का मकान, जानें आवेदन की प्रक्रिया…

Azad Reporter desk: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन नागरिकों को पहले इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पक्के घर के निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये तक की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और बेघर नागरिकों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। विशेष रूप से कच्चे घरों में रहने वाले नागरिक इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे। समतल क्षेत्रों में रहने वाले लाभार्थियों को ₹1.20 लाख और पहाड़ी या असमतल क्षेत्रों के नागरिकों को ₹1.30 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
पात्रता की मुख्य शर्तें—
•आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
•कच्चे घर में रहना चाहिए या फिर पूरी तरह बेघर होना चाहिए।
•पहले पीएम आवास योजना या किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं लिया हो।
•जॉब कार्ड अनिवार्य है।
जरूरी दस्तावेज़—
•आधार कार्ड (स्वयं और परिवार के अन्य सदस्यों का)
•राशन कार्ड•मोबाइल नंबर
•पासपोर्ट साइज फोटो
•जॉब कार्ड
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन—
1. अपने स्मार्टफोन में किसी ब्राउज़र से पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. मेनू में जाकर “आवास प्लस सर्वे” विकल्प पर क्लिक करें।
3. “आवास ऐप” और “आधार फेस आरडी” ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
4. ऐप में “सेल्फ सर्वे” का चयन करें और आधार संख्या दर्ज करें।
5. खुलने वाले फॉर्म में सभी जानकारियाँ भरें।
6. 6 फोटो अपलोड करें जिनसे कच्चे घर की स्थिति स्पष्ट हो।
7. घर के प्रकार का चयन करें, जॉब कार्ड और आधार कार्ड को वेरीफाई करें।
8. अंत में फॉर्म सबमिट कर दें।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को सरकार ने कई बार बढ़ाया है और अभी भी इसकी समयसीमा विस्तारित की गई है। ऐसे में पात्र नागरिक जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ लें। ध्यान रहे यह योजना केवल उन नागरिकों के लिए है जिन्हें पहले इसका लाभ नहीं मिल पाया था।
योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को हुई थी और पिछले 10 वर्षों से करोड़ों नागरिकों को इसका लाभ मिल चुका है। सरकार द्वारा इस योजना पर समय-समय पर भारी बजट भी जारी किया गया है ताकि हर जरूरतमंद को पक्का घर मिल सके।