उत्तर प्रदेश में 6 नौजवानों की मौत पर पीपुल्स फोरम करेगी विरोध प्रदर्शन, कपाली के गौस नगर फुटबॉल मैदान में होगा जुल्म के खिलाफ सभा का आयोजन

इन दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। सर्वे के दौरान हुए हिंसक झड़प में 6 मुस्लिम नौजवानों की अब तक मौत हो गई है इस संदर्भ में गुरुवार को जमशेदपुर में पीपल्स फ़ोरम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पीपल्स फ़ोरम के महमूद रजा ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4:00 बजे कपाली के गौस नगर फुटबॉल मैदान में एक विरोध सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के दानिश्वर एवं मस्जिद के इमाम प्रवक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे
मज़हर खान ने कहा कि मुस्लिम, आदिवासी, दलित समुदाय के प्रति हो रहे जुल्म के खिलाफ वो लोग आवाज बुलंद करने से पीछे नहीं हटेंगे वहीं उहोंने सभा को कामयाब बनाने के लिए लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से इस सभा में शामिल होकर इसे सभा को कामयाब बनाने की अपील की है
पीपुल्स फोरम के अहमद रजा ने बताया कि प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट 1991 कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है इसको लेकर पीपुल्स फोरम चिंता व्यक्त करती है और कल शुक्रवार को इस संदर्भ में कपाली में विशाल जन सभा का आयोजन किया जाएगा