मानगो के गांधी मैदान में मेला लगाने के विरोध में लोग हुए एकजुट, आज़ाद समाज पार्टी ने लिखा पत्र…
Janshedpur news: जमशेदपुर, मानगो के गांधी मैदान में मेला लगाने के विरोध में स्थानीय निवासी एकजुट हो गए हैं। उनका कहना है कि 2015 में इसी मैदान में लगे मेले के दौरान छेड़छाड़ के बाद साम्प्रदायिक दंगा भड़का था, जिससे आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बहुत नुकसान पहुंचा था।इस संबंध में आजाद समाज पार्टी के लोगों ने एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मानगो के गांधी मैदान में मेला लगाने की अनुमति न दी जाए और मैदान में गिराए गए बांस को जल्द से जल्द हटाने की व्यवस्था की जाए।स्थानीय निवासियों ने बताया कि मेला लगाने के लिए बांस गिराए जाने के बाद उन्होंने विरोध किया था, जिसके बाद काम तो बंद कर दिया गया, लेकिन अब तक बांस वहां से नहीं हटाया गया है।

उलीडीह थाना के थाना अध्यक्ष ने कहा है कि ईद के बाद इस मुद्दे पर बात की जाएगी।स्थानीय निवासी मांग कर रहे हैं कि इस मैदान में किसी भी मेले की अनुमति न दी जाए और मैदान में गिराए गए बांस को जल्द से जल्द हटाने की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि यह मैदान महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक और बच्चों के लिए खेलकूद का एकमात्र स्थान है। आसपास के कुछ सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे भी इसी मैदान को स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल करते हैं।
