Jamshedpur News : रासिक मांझी के परिजन से Peoples Forum के लोगो ने की मुलाकात, हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

डिमना NH33 कुमरूम बस्ती में धन्यजन और मृत्,युजन द्वारा गढ़ढा खोदने और झाड़ी साफ करने के दौरान पडोसी राशिक मांझी का विवाद हों गया था आरोप यह था कि हाथापाई के दौरान रसिक मांझी की मृत्,यु हों गई वहीँ अब People’s forum delegation के सदस्य गौहर रज़ा की अध्यक्षता में मृतक रसिक मांझी के परिजनों से मिले और आश्वासन दिया गया कि भविष्य में हर संभव मदद People’s forum delegation के द्वारा की जाएगी। इस मौक़े पर गौहर रज़ा, आसिफ, सूरज कर्मकार और मेराज मौजूद रहें। फिलहाल दोनों आरो*पियों को मानगो थाना द्वारा जेल भेज दिया गया है।
