IMG 20240830 WA0104
|

पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी को लेकर महाराज गिरी के खिलाफ सड़क पर उतरे कपाली के लोग, गिरफ्तारी की मांग

खबर को शेयर करें
IMG 20240830 WA0100

आज शुक्रवार कपाली के इस्लाम नगर में जूमें के नमाज के बाद समाज बचाओ कमिटी कपाली के बैनर तले नवजवानों ने सड़क पर उतरकर महाराष्ट्र के नासिक में हुए नबी की शान के गुस्ताखी के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया।

IMG 20240830 WA0101

पैग़म्बर ए इस्लाम के गुस्ताखी मामले को लेकर पुरे देश के मुसलमानो में आक्रोश है और लगातार लोग मांग कर रहे है कि रामगिरी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए इसी आक्रोश को सरकार के समक्ष व्यक्त करने के लिए कपाली स्तिथ इस्लाम मस्जिद के बाहर आज यह प्रोटेस्ट किया गया जिसमें सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

IMG 20240830 WA0102

इस सम्बन्ध में मस्जिद ए इस्लाम के इमाम फरिदुद्दीन सिवानी द्वारा बताया गया कि हमारा संविधान भारत में सभी धर्म, जाती के लोगों को समान अधिकार देता है लेकिन आज भारत में कुछ लोग एक दूसरे के धर्म पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर रहे है जो कि काफी अफ़सोस की बात है ।इमाम ने मांग कि है की ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए

IMG 20240830 WA0103