पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी को लेकर महाराज गिरी के खिलाफ सड़क पर उतरे कपाली के लोग, गिरफ्तारी की मांग

आज शुक्रवार कपाली के इस्लाम नगर में जूमें के नमाज के बाद समाज बचाओ कमिटी कपाली के बैनर तले नवजवानों ने सड़क पर उतरकर महाराष्ट्र के नासिक में हुए नबी की शान के गुस्ताखी के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया।

पैग़म्बर ए इस्लाम के गुस्ताखी मामले को लेकर पुरे देश के मुसलमानो में आक्रोश है और लगातार लोग मांग कर रहे है कि रामगिरी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए इसी आक्रोश को सरकार के समक्ष व्यक्त करने के लिए कपाली स्तिथ इस्लाम मस्जिद के बाहर आज यह प्रोटेस्ट किया गया जिसमें सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

इस सम्बन्ध में मस्जिद ए इस्लाम के इमाम फरिदुद्दीन सिवानी द्वारा बताया गया कि हमारा संविधान भारत में सभी धर्म, जाती के लोगों को समान अधिकार देता है लेकिन आज भारत में कुछ लोग एक दूसरे के धर्म पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर रहे है जो कि काफी अफ़सोस की बात है ।इमाम ने मांग कि है की ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए
