जमशेदपुर के लोगों को अब नहीं जाना होगा रिम्स, एमजीएम में शुरू हुआ हार्ट, कैंसर और न्यूरो का इलाज…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब शहर के सरकारी अस्पतालों में हार्ट, कैंसर और न्यूरो का इलाज शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी। डिमना चौक स्थित MGM मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नए अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाना है। यहां पर 19 तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज होगा।नए ओपीडी सेवा के लिए चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है।

इनमें न्यूरो सर्जरी में डॉ. फतेबहादुर सिंह, न्यूरोलॉजी में डॉ. रोहित, कैंसर ओपीडी में डॉ. गुंजेश और हार्ट ओपीडी में डॉ. मनीष कुमार शामिल हैं। ये विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे और उन्हें बेहतर चिकित्सा प्रदान करेंगे।अब तक एमजीएम में यह सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण मरीजों को रांची रिम्स या अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता था। एमजीएम में हर महीने 500 से अधिक मरीज हार्ट, कैंसर और न्यूरो के इलाज के लिए पहुंचते हैं। इस नए विकास से उन्हें अब अपने शहर में ही बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी।
पहले चरण में केवल ओपीडी सेवा उपलब्ध होगी जबकि दूसरे चरण में इनडोर सेवा यानी मरीज भर्ती हो सकेंगे। इस नए विकास से जमशेदपुर के शहरवासियों को अपने शहर में ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी और उन्हें अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।