एमजीएम अस्पताल में खुले टंकी के गंदे पानी से बन रहा मरीजों का भोजन, मरीजों की सेहत पर खतरा…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित एमजीएम अस्पताल के नये बिल्डिंग में मरीजों की सुविधा के लिए सभी विभागों को 10 जून तक शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस नए भवन में मरीजों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। यहां अत्याधुनिक किचन भी तैयार किया गया है जहां मरीजों के लिए स्वच्छ और पौष्टिक भोजन तैयार करने की बात कही गई है।
लेकिन बुधवार को अस्पताल की छत पर बनी पानी की टंकी की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें साफ दिख रहा है कि टंकी खुली हुई है उस पर ढक्कन तक नहीं है और उसमें गंदगी व कीड़े पड़े हैं। टंकी में बारिश का पानी भी सीधा प्रवेश कर रहा है। यही पानी फिलहाल कुछ मरीजों और कर्मचारियों के भोजन बनाने में उपयोग किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार 10 जून के बाद जब सभी विभाग पूरी तरह से शिफ्ट हो जाएंगे तो प्रतिदिन 550 से अधिक मरीजों के लिए इसी टंकी के पानी से भोजन तैयार किया जाएगा। यह स्थिति मरीजों की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ मानी जा रही है।इस संबंध में जब एमजीएम अस्पताल के Deputy Superintendent डॉ. जुझार मांझी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें टंकी खुली होने की जानकारी नहीं है। इसकी जांच करायी जाएगी और यदि टंकी में गंदगी पायी गयी तो तुरंत सफाई कर उसे ढंक दिया जाएगा ताकि मरीजों को शुद्ध और सुरक्षित भोजन मिल सके।
इतने बड़े अस्पताल में ऐसी लापरवाही स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। अगर समय रहते टंकी की सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई तो यह मरीजों के लिए भारी खतरा बन सकता है।