Jamshedpur News : चांडिल में दर्दनाक सड़क हादसा, घायलों की मदद को आगे आई आजाद समाज पार्टी

आज चांडिल के काली मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक पिकअप वैन में सवार यात्रियों को गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वैन में सवार एक महिला और एक बच्चे को गंभीर चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां सही उपचार न मिलने की शिकायत के बाद उन्होंने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान को मदद के लिए फोन किया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुमताज खान अपने प्रतिनिधियों के साथ अस्पताल पहुंचे। जांच में पता चला कि अस्पताल में उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, और एक्स-रे व सिटी स्कैन के बाद घायलों को रिम्स अस्पताल रेफर किया गया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुमताज खान ने एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था कर घायलों को रिम्स भेजा, जहां उनका इलाज संभव हो पाया। इस पूरे राहत अभियान में आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फैयाज आलम, जिला महासचिव राशिद खान, जिला सचिव मोहम्मद राशिद खान, और युवा सचिव मोहम्मद वसीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।