जमशेदपुर में ग्राम पंचायत को नगर निकाय में शामिल करने का विरोध, पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन…

खबर को शेयर करें
1000197771

Jamshedpur news: जमशेदपुर में माझी परगना महाल और संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के बैनर तले आदिवासी समुदाय ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने साकची आम बगान से उपायुक्त कार्यालय तक पारंपरिक हथियारों के साथ रैली निकाली और एक दिवसीय धरने पर बैठे।

आंदोलनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जमशेदपुर के ग्राम पंचायत क्षेत्रों को नगर निकाय में शामिल करने के निर्णय का विरोध किया गया है। ज्ञापन में पंचायतों को पुनः ग्राम पंचायत घोषित करने की मांग की गई है।

इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सरना धर्म कोड की मान्यता और पेसा कानून के शीघ्र क्रियान्वयन की भी मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संविधान की पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अनुच्छेद 243ZC के तहत नगर निगम और नगरपालिका जैसे शहरी निकाय असंवैधानिक हैं।

आदिवासी प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे। उनका यह भी कहना है कि नगर निगम बनने से उन्हें भारी कर देना पड़ेगा जबकि वर्तमान में अधिकांश आदिवासी परिवारों के पास 10 बीघा से अधिक भूमि है जिसे वे खेती और पारंपरिक उपयोगों के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं।