ऑपरेशन सिंधु: ईरान से 100 से अधिक भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखा भावनाओं का सैलाब…

Azad Reporter desk: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाकर ईरान में फंसे 100 से अधिक भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस ला दिया। गुरुवार जब ये छात्र एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उनका इंतजार कर रहे परिजन भावुक हो उठे। किसी की आंखों में आंसू थे तो किसी के चेहरे पर राहत की मुस्कान।
इन छात्रों में अधिकतर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे और तेहरान व उर्मिया जैसे शहरों में रह रहे थे। इन्हें आर्मीनिया के रास्ते निकाला गया जहां से फ्लाइट द्वारा भारत लाया गया। इस पूरे रेस्क्यू मिशन को विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने मिलकर संचालित किया। इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया गया जो भारत की सिंधु नदी की तरह जीवनदायिनी शक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने बेटे का इंतजार कर रहे बुलंदशहर निवासी परवेज आलम ने कहा, “सरकार की तत्परता सराहनीय है। बेटा सुरक्षित लौट आया इससे बड़ा सुकून नहीं हो सकता।” वहीं जम्मू-कश्मीर के माज हैदर के पिता ने कहा, “कुछ छात्र अभी भी फंसे हैं, उनकी वापसी भी जल्द हो।”
जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने भी सरकार का आभार जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाकी छात्रों को भी जल्द सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
इस बीच सोशल मीडिया पर #OperationSindhu ट्रेंड करने लगा है। लोग सरकार की त्वरित पहल की सराहना कर रहे हैं और भावुक तस्वीरें व वीडियो साझा कर रहे हैं। इस अभियान को “संकट में उम्मीद की किरण” कहा जा रहा है।