1000211032

फिर एक बार ट्रेनों में बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई चिंता! पूर्वांचल एक्सप्रेस में लूटपाट से मचा हड़कंप, यात्री बोले “अब ट्रेन में भी सुरक्षित नहीं हैं हम”…

खबर को शेयर करें
1000211032

Azad Reporter desk: बिहार में ट्रेनों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। फिर एक बार ट्रेनों में बढ़ रही अपराधों की घटनाओं ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार की देर रात करीब 3 बजे हावड़ा से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस में लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास हुई जब ट्रेन आउटर सिग्नल पर करीब 25 मिनट तक खड़ी रही।

इसी दौरान चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने ट्रेन का वैक्यूम कर उसे रोका और डिब्बों में घुसकर यात्रियों से नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। जानकारी के मुताबिक अपराधी पूरी योजना के साथ आए थे और वारदात के तुरंत बाद अंधेरे में फरार हो गए।

लूट के समय न तो कोई सुरक्षाकर्मी था और न ही कोई मदद। जब ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची तो पीड़ित यात्रियों ने GRP कार्यालय में शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया गया।

इस लापरवाही से नाराज़ यात्रियों ने घटना की जानकारी रेल मदद पोर्टल और बिहार पुलिस मुख्यालय को दी। इसके बाद रेल SP वीणा कुमारी ने संज्ञान लेते हुए डिटेक्टिव इन्वेस्टिगेशन यूनिट (DIU) का गठन किया और रेल थानेदार रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सुरक्षा में हुई चूक पर पूरी रिपोर्ट तलब की गई है।

यात्रियों के मुताबिक ट्रेन 25 मिनट तक अंधेरे में खड़ी रही लेकिन कोई सुरक्षा बल नहीं पहुंचा। जब विरोध किया गया। तब जाकर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।