अलीगढ़ से फिर एक बार सामने आई मॉब लिंचिंग की दर्दनाक घटना, मीट ले जा रहे मुस्लिम युवकों को पीट-पीटकर किया अधमरा…

खबर को शेयर करें
1000191267

Azad Reporter desk: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अलहदादपुर इलाके में रविवार 25 मई को चार मुस्लिम युवकों पर उस वक्त हमला हुआ जब वे मीट से भरा ट्रक लेकर जा रहे थे। भीड़ ने न सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि उनका ट्रक भी जला दिया।

1000191269

कदीम, अली, अरबाज और एक अन्य युवक ये सभी वैध लाइसेंस वाले मीट व्यापारी थे। वे अल-तबारक मीट फैक्ट्री से माल लेकर लौट रहे थे। उनके पास रसीद भी मौजूद थी। भीड़ का आरोप था कि वे प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे हैं। बात इतने में ही नहीं रुकी हमला करने वालों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक से रोका।

पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो चारों की जान भी जा सकती थी। पुलिसकर्मियों ने चालाकी से एंबुलेंस का बहाना बनाया और उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया।

1000191268

जांच में सामने आया है कि यह हमला अचानक नहीं हुआ बल्कि साजिश के तहत किया गया था। 50 हजार रुपये की अवैध वसूली के लिए ट्रक का पीछा कर हमला किया गया।पुलिस ने अब 13 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। तीन नामजद विजय गुप्ता, विजय बजरंगी और लवकुश गिरफ्तार हो चुके हैं। एक फरार है।

अगर किसी की सोच या काम आपकी इच्छा के अनुसार नहीं है तो क्या ये कारण बन जाता है कि आप उसके साथ हिंसा करें?आखिर किसने दिया यह हक़ कि असहमति का जवाब इंसान की जान से लिया जाए?