InShot 20250222 202351308
|

जमशेदपुर में एक बार फिर बकरी चोरी का मामला सामने आया है

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- शनिवार शाम जमशेदपुर के परसुडीह थाना के पुलिस कर्मियों ने एक कार का पीछा किया लेकिन कार चालक को इसकी भनक लग गई और किसी तरह मौके से कार छोड़कर कार सवार युवक वहां से फरार हो गए

1001534018

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस के द्वारा जब कार को जप्त कर खोला गया तभी कार के अंदर से तीन बकरियां निकाली गई है

बकरियां और कार फिलहाल परसुडीह थाने में है। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है

ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में बकरी चोरी के वारदात के बाद आज दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है इससे पूर्व में भी जमशेदपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी चोरी की वारदात सामने निकल कर आई है लेकिन अब तक पुलिस इस पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हुई है

अचानक से जमशेदपुर क्षेत्र में बकरी चोरी में इजाफा देखा जा रहा है

1001534271