अब दिल्ली नहीं, आनंद विहार से चलेगी पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने दिया आदेश…

Azad Reporter desk: टाटानगर होकर पुरी से दिल्ली जाने वाली लोकप्रिय ट्रेन पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अब दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। रेलवे बोर्ड ने 12 जून को आदेश जारी कर इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव आनंद विहार टर्मिनल करने का निर्णय लिया है।
सिर्फ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ही नहीं बल्कि हावड़ा और मुंबई मार्ग की छह अन्य ट्रेनों को भी अब आनंद विहार टर्मिनल से संचालित करने का आदेश जारी किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और ट्रेनों का भार कम करना है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म हैं जहां से रोजाना करीब 350 ट्रेनें चलती हैं और लगभग पांच लाख यात्री सफर करते हैं।
इस अत्यधिक भीड़ और दबाव को कम करने के लिए ट्रेनों को आनंद विहार, निजामुद्दीन और अन्य वैकल्पिक स्टेशनों से चलाने की योजना बनाई गई है।इस बदलाव से उन यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है जो सीधे दिल्ली स्टेशन तक पहुंचने की योजना बनाते थे ।