झारखंड में अब हर मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे सूचीबद्ध, नए केंद्र और बीएलओ की होगी नियुक्ति…

खबर को शेयर करें
1000200261

Jharkhand: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों के तहत राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1200 मतदाताओं को ही सुव्यवस्थित किया जाएगा। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य भर में नए मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी। साथ ही इन केंद्रों के लिए नए बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलओ सुपरवाइजर की भी नियुक्ति की जाएगी।

शनिवार को निर्वाचन सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदाताओं को उनके निकटतम मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध किया जाए।

इस उद्देश्य से सभी मतदान केंद्रों के लिए नजरी नक्शा, गूगल अर्थ व्यू मैप एवं की-मैप तैयार कराने का निर्देश भी दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के पहले संशोधन कार्यों के लिए जिलों को अभी से तैयार रहने को कहा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए समयबद्ध कार्यों का निष्पादन किया जाए।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के डीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।