नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब बेटियों को भी मिलेगा प्रवेश, CM हेमंत सोरेन का ऐलान…

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसला लिया। अब तक सिर्फ लड़कों के लिए संचालित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियां भी पढ़ाई कर सकेंगी। सीएम ने यह घोषणा राजधानी रांची में आयोजित “नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह” के दौरान की। इस मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माझी और श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सीएम ने Jac बोर्ड, CBSE, ICSE और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के टॉपर छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मोबाइल, सुजुकी 125 सीसी स्कूटी और तीन लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। वहीं आकांक्षा कोचिंग के सफल छात्रों को भी सम्मान मिला। इसके साथ ही स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (PGT), गणित- विज्ञान के सहायक आचार्यों और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नई नियुक्तियों से स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को नेतरहाट में पढ़ने का अवसर देना उच्चस्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य है जो छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा “अगर आप सफलता की ओर एक कदम बढ़ाते हैं तो सरकार आपके साथ दस कदम चलने को तैयार है।” साथ ही उन्होंने तकनीक की अहमियत बताते हुए कहा कि बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल दिए जा रहे हैं ताकि वे आधुनिक दौर की शिक्षा से जुड़ सकें।